उत्तराखंड
मसूरी के बाद इसबार सरोवर नगरी नैनीताल में लगेगा चिंतन शिविर
आगामी 25 से 27 अप्रैल तक सरोवर नगरी नैनीताल में मसूरी के बाद चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों के साथ ही नीति आयोग के प्रतिनिधि, निवेशक, प्रशासनिक अधिकारी आदि प्रतिभाग करेंगे। चिंतन शिविर के आयोजन की पूर्व तैयारी को लेकर बुधवार को प्रमुख सचिव नियोजन विभाग उत्तराखण्ड शासन आर मीनाक्षी सुंदरम ने नैनीताल पंहुचकर आयोजन के पूर्व तैयारियां एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रमुख सचिव ने डा.आर.एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन के संबंध में विभिन जानकारी लेते हुए आवश्यक तैयारियों के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान प्रमुख सचिव ने एटीआई के महानिदेशक डा. बी.पी पाण्डे के साथ भी बैठक कर आयोजन के संबंध में विचार विर्मश किया साथ ही उन्होंने चिंतन शिविर के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अकादमी परिसर व विभिन्न ब्लॉकों का भी निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने हेतु सरकार निरंतर रूप से कार्य कर रही है। सरकार उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने हेतु किसी भी प्रकार से कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। प्रदेश का विकास किस प्रकार से हो इसी को देखते हुए 2 वर्ष पूर्व देहरादून के मसूरी में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था अब यह चिंतन शिविर नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है।
चिंतन शिविर में उत्तराखण्ड में आधारभूत संचरना में किस प्रकार से बृद्धि की जा सके, राज्य अधिक से अधिक लोग अपना निवेश किस प्रकार से कर सकें, तथा यहाँ के लोगों की आजीविका को बढ़ाने व साधन बढ़ाए जाने हेतु किस प्रकार की रणनीति तैयार की जाए इस पर विचार विमर्श व मंथन के साथ ही राज्य में सुशासन लाने के लिए किस प्रकार की रणनीति तैयार की जाय इन थीम पर शिविर में मंथन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वन्दना,निदेशक नियोजन उत्तराखंड मनोज पंत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, विवेक राय,सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल,संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार से ’’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ और ’’आठवें राष्ट्रीय पोषण माह’’ अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन से ली नुकसान तथा राहत और बचाव कार्यों की जानकारी
