नैनीताल
दुःखदः उत्तराखंड पुलिस के जाबांज दरोगा की रेस्क्यू के दौरान मौत, तीन साल पहले ही हुई थी शादी, मचा कोहराम…
हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस विभाग से दुःखद खबर आ रही है। होली खेल कर ड्यूटी लौट रहें काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल की गौला बैराज नदी में डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । बताया जा रहा है कि एसआई अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम बैराज में ड्यूटी व बचाव कार्य के दौरान डूब गए। दरोग की अचानक मौत से परिवार और महकमा सदमे में है कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शुक्रवार को अमरपाल होली खेलने काशीपुर आए थे। होली खेलने के बाद वह शनिवार को पर्वतीय क्षेत्र में होली होने के कारण ड्यूटी के लिए रवाना हो गए थे। जहां होली खेलने के बाद अमरपाल अपने स्टाफ के लोगों के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे, इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर , हाल संविदा कर्मी शीशमहल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसकी बचाने की अपील पर कांस्टेबल प्रताप गाड़िया, बैराज में कूदा, जिसके पीछे से एसआई अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े। जहां बैराज में डूबने से उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अमरपाल चार भाई-बहन हैं। अमरपाल की शादी 23 नवंबर 2019 को हरिद्वार से हुई थी।शादी के बाद उनके पिता लालमन भी सबसे छोटे बेटे की शादी के बाद अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए थे। उन्होंने घर पर कहा कि अब वह गांव में अपने बाकी के दिन गुजारेंगे। जवान बेचे की आकस्मिक मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं। सबका रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अमरपाल एक अच्छा तैराक था। इसके बावजूद अमरपाल के डूबने से मौत होने से हर कोई हैरान है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






