नैनीताल
Uttarakhand News: IAS रामविलास यादव की पत्नी की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नहीं दी राहत…
Uttarakhand News: आय से अधिक संपत्ति रखने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी रामविलास यादव का मामला उलझता जा रहा है। जेल में बंद यादव की पत्नी कुसुम यादव पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर शुक्रवार को सुनवाई की। कोर्ट ने फिलहाल उनको कोई राहत नहीं देते हुए सरकार से 2 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई दो अगस्त को होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार पूर्व आइएएस अधिकारी राम विलास यादव की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में सुनवाई हुई। बताया जा रहा है कि कुसुम यादव ने कोर्ट में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पेश कर कहा है कि विजिलेंस उनको कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत दी जाए और वे विजिलेंस के सम्मुख अपना बयान दे सकें।
वहीं सरकार की तरफ से कहा गया कि विजिलेंस कुसुम यादव को पूछताछ के लिए कई बार नोटिस दे चुकी है। लेकिन अभी तक वह पेश नहीं हुई हैं। जबकि उनके पुत्र व पुत्री ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। मामले में कोर्ट ने फिलहाल उनको कोई राहत नहीं देते हुए सरकार से 2 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 अगस्त की तिथि नियत की है। आज मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई।
बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने 26 जून को उनको नोटिस देकर कहा था कि वे सभी दस्तावेजों के साथ पेश हों। परन्तु वे पेश नहीं हुईं। राम विलास यादव ने अपने बयान में विजिलेंस के सामने कहा था कि उनकी पत्नी ही सारे हिसाब किताब रखती हैं। इसी वजह से विजिलेंस उनको पूछताछ के लिए बार बार नोटिस दे रही है। विजिलेंस को रामविलास यादव के पास आय से 500 गुना अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। विजिलेंस को यादव के पास आय से 500 गुना अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। पूछताछ में उन्होंने विजिलेंस को बताया था कि उनकी पत्नी ही सारे हिसाब रखती हैं। इसी कारण विजिलेंस उन्हें पूछताछ के लिए बार-बार नोटिस दे रही है। लेकिन वह पेश नहीं हो रहीं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
