नैनीताल
Uttarakhand News: IAS रामविलास यादव की पत्नी की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नहीं दी राहत…
Uttarakhand News: आय से अधिक संपत्ति रखने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी रामविलास यादव का मामला उलझता जा रहा है। जेल में बंद यादव की पत्नी कुसुम यादव पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर शुक्रवार को सुनवाई की। कोर्ट ने फिलहाल उनको कोई राहत नहीं देते हुए सरकार से 2 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई दो अगस्त को होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार पूर्व आइएएस अधिकारी राम विलास यादव की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में सुनवाई हुई। बताया जा रहा है कि कुसुम यादव ने कोर्ट में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पेश कर कहा है कि विजिलेंस उनको कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए उन्हें अग्रिम जमानत दी जाए और वे विजिलेंस के सम्मुख अपना बयान दे सकें।
वहीं सरकार की तरफ से कहा गया कि विजिलेंस कुसुम यादव को पूछताछ के लिए कई बार नोटिस दे चुकी है। लेकिन अभी तक वह पेश नहीं हुई हैं। जबकि उनके पुत्र व पुत्री ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। मामले में कोर्ट ने फिलहाल उनको कोई राहत नहीं देते हुए सरकार से 2 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 अगस्त की तिथि नियत की है। आज मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई।
बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने 26 जून को उनको नोटिस देकर कहा था कि वे सभी दस्तावेजों के साथ पेश हों। परन्तु वे पेश नहीं हुईं। राम विलास यादव ने अपने बयान में विजिलेंस के सामने कहा था कि उनकी पत्नी ही सारे हिसाब किताब रखती हैं। इसी वजह से विजिलेंस उनको पूछताछ के लिए बार बार नोटिस दे रही है। विजिलेंस को रामविलास यादव के पास आय से 500 गुना अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। विजिलेंस को यादव के पास आय से 500 गुना अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। पूछताछ में उन्होंने विजिलेंस को बताया था कि उनकी पत्नी ही सारे हिसाब रखती हैं। इसी कारण विजिलेंस उन्हें पूछताछ के लिए बार-बार नोटिस दे रही है। लेकिन वह पेश नहीं हो रहीं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Transfer: उत्तराखंड में यहां SSP ने किए बंपर तबादले, देखें किसे मिली कहां तैनाती…
Job Update: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर, पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स…
Uttarakhand News: यहां भारी बारिश और आकाशिय बिजली ने मचाया कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, दिखा खौफनाक मंजर…
Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के प्रभात फेरी में शामिल हुए सीएम धामी, जनता से की ये अपील…
Uttarakhand News: बेरोजगार युवाओं को बड़ा झटका, 4200 पदों की 08 भर्ती परीक्षाओं पर UKSSSC की रोक…
