नैनीताल
Uttarakhand News: शासन का अवैध होटलों पर बड़ा एक्शन, इस जिले में कई होटल सीज…
उत्तराखंड में अंकिता भंड़ारी मर्डर केस के बाद शासन-प्रशासन एक्शन में आ गया है। अब अवैध होटलों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इन पर कार्रवाई शुरु की गई है। नैनीताल में अवैध होटलों पर शिकंजा कसना शुरु हो गया है। अभी तक हुई कार्रवाई में नैनीताल पुलिस ने कई होटलों पर कार्रवाई की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल होटल एसोसिएशन की शिकायत और मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देशों के बाद धारी में अवैध रुप से संचालित होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट को सील किया गया है। बताया जा रहा है कि नैनीताल में तीन होटलों को सीज किया गया है। इसके साथ ही रामनगर नैनीताल मुक्तेश्वर में भी अवैध होटलों पर कार्रवाई की गई है। धारी, धानाचुनी, मुक्तेश्वर, रामगढ, भीमताल, रामनगर, पंगूट, नैनीताल समेत अन्य हिस्सों में अवैध होटल रिजॉर्ट में ड्राइव चलाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि अतिथि होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 4 कमरे तो वहीं कम्फर्ट होटल एंड पीजी में अनिमियतता पाए जाने पर 2 कमरे सीज किए गए। वहीं इसके किचन और परिसर में गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा 5000 रुपए का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त होटल एंड पीजी में कर्मचारियों का सत्यापन नहीं पाए जाने पर तल्लीताल थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया.
वहीं अर्काडिया होटल में अनिमियतता पाए जाने पर 2 कमरे सीज किए गए तथा कर्मचारियों के सत्यापन नहीं पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत 10000 रुपए का कोर्ट का चालान किया गया। जबकि होटल लेक इन वुड में अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। वहीं होटल जीवाजी में कस्टमर की आईडी न दिखाए जाने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व
धराली, थराली की तर्ज पर पौड़ी को भी राहत पैकेज, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा
ग्रामीण अंचल में गांव-गांव तक पहुंचा प्रशासन – ग्राम पंचायत बावई में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर
दुखद: दो युवकों की वाहन दुर्घटना में मौत से पट्टी उपली रमोली में शोक की लहर
जनपद, एमपैक्स के कम्प्यूटराइजेशन और डाटा अपडेशन में लाएं तेजीः मुख्य सचिव
