नैनीताल
Uttarakhand News: बहन की शादी में जा रहे भाई की दर्दनाक हादसे में मौत, दो मासूम हुए अनाथ, मचा कोहराम…
उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि हंसी खुशी परिवार संग बहन की शादी में जा रहे भाई को तेज रफ्तार ने लील लिया। हादसा लालकुआं के समीप नगला दवाईफार्म के पास हुआ है। हादसे में जवान की मौत से जहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। वहीं दो मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया। जवान के परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा लालकुआं से थोड़े आगे नगला दवाईफार्म के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार के साथ टनकपुर होते हुए गंगोलीहाट कार से बहन की शादी में जा रहा था। इस दौरान कार जैसे ही नगला दवाईफार्म के पास पहुंची तो सामने से उनके एक स्कूटी सवार आ गया। उसे बचाने के लिए उन्होंने कार किनारे की तो वह सड़क किनारे गड्ढें में जा घुसी और पेड़ से टकरा गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठे उनके दो बच्चे और पत्नी को भी हल्की चोट आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान पिथौरागढ़ के चहज गंगोलीहाट निवासी धीरज जोशी (36) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि धीरज दिल्ली की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थे। वे द्वारिका सेक्टर आठ दिल्ली में रहते थे। गंगोलीहाट में उनके चचेरी बहन की शादी होनी थी। वह शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से शुक्रवार को नारायणपुर गुमटी अपने ससुराल आए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं की दी स्वीकृति, जानिए पूरी खबर…
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
