नैनीताल
Uttarakhand News: सरकारी गाड़ी को लेकर अधिकारी पर हुआ बड़ा एक्शन, अब होगी वसूली, जानें…
Uttarakhand News:उत्तराखंड में जहां एक और सरकारी विभागों में नौकरी की धांधली तो फर्जी डिग्री जैसे मामले सामने आ रही है। तो वहीं इस बार चौकाने वाला मामला सामने आया है। शासन ने एक अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने अपनी सरकारी गाड़ी का उपयोग निजी काम के लिए किया है। जिस वजह से उनसे डीजल के दाम वसूलने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से डीजल के दाम वसूलने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही विभाग में उपनल से तैनात चालक को भी वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि अप्रैल 2022 में सीडीओ ने सरकारी वाहनों का प्रयोग केवल सरकारी कामों में करने के आदेश दिए थे। ऐसे में अब जब सीडीओ ने सभी विभागों की समीक्षा के लिए सरकारी वाहनों की लॉगबुक मंगाई तो एक बड़ा खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि जांच में पता चला कि जिले के मुख्य पशु अधिकारी का वाहन तो हल्द्वानी में है, मगर उनका चालक और वह स्वयं भीमताल में मौजूद हैं। इसलिए अब सीडीओ ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से डीजल की रिकवरी और चालक को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। अब रोजाना विभागों की सरकारी गाड़ियां विकास भवन परिसर में खड़ी होंगी, जिनकी चाबी विभाग अध्यक्ष के पास जमा होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
