नैनीताल
Uttarakhand News: यहां बनाया जाएगा जल्द AQUA पार्क और नया टूरिस्ट स्पॉट, पढ़ें सरकार का प्लान…
Uttarakhand News: उत्तराखंड नें सरकार एक और नया टूरिस्ट स्पॉट और एक्वा पार्क बनाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी शहर से 20 किमी दूर स्थित संजय वन को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने संजय वन में अधिकारियों की बैठक की और संजय वन के कायापलट की बात कही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट संजय वन पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने हेतु संजय वन को विकसित किया जाएगा। यहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही पर्यटकों के घूमने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें कोई दोराय नहीं कि संजय वन में वन्य जीवों का निवास भी है। ऐसे में पर्यटकों को उन्हें देखने का भी मौका मिल सकेगा।
माना जा रहा है कि यहां एक्वा पार्क भी बनाया जाएगा। संजय वन रुद्रपुर और हल्द्वानी के बीच टांडा जंगल में स्थित है। यह क्षेत्र पूरी तरह से जंगल से घिरा हुआ है और यहां का नजारा भी देखने लायक है। वो बात दूसरी है कि पहले पर्यटकों का केंद्र रहने वाले संजय वन के प्रति आकर्षण अब कम हो गया है। नैनीताल आने वाले पर्यटक इधर से होते हुए ही आगे जाते हैं। इसलिए संजय वन में चिल्ड्रन पार्क, योग पार्क, एक्वा पार्क सहित कई सेंटर बनाने की कवायद की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
