नैनीताल
Uttarakhand News: यहां बनाया जाएगा जल्द AQUA पार्क और नया टूरिस्ट स्पॉट, पढ़ें सरकार का प्लान…
Uttarakhand News: उत्तराखंड नें सरकार एक और नया टूरिस्ट स्पॉट और एक्वा पार्क बनाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी शहर से 20 किमी दूर स्थित संजय वन को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने संजय वन में अधिकारियों की बैठक की और संजय वन के कायापलट की बात कही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट संजय वन पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने हेतु संजय वन को विकसित किया जाएगा। यहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही पर्यटकों के घूमने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें कोई दोराय नहीं कि संजय वन में वन्य जीवों का निवास भी है। ऐसे में पर्यटकों को उन्हें देखने का भी मौका मिल सकेगा।
माना जा रहा है कि यहां एक्वा पार्क भी बनाया जाएगा। संजय वन रुद्रपुर और हल्द्वानी के बीच टांडा जंगल में स्थित है। यह क्षेत्र पूरी तरह से जंगल से घिरा हुआ है और यहां का नजारा भी देखने लायक है। वो बात दूसरी है कि पहले पर्यटकों का केंद्र रहने वाले संजय वन के प्रति आकर्षण अब कम हो गया है। नैनीताल आने वाले पर्यटक इधर से होते हुए ही आगे जाते हैं। इसलिए संजय वन में चिल्ड्रन पार्क, योग पार्क, एक्वा पार्क सहित कई सेंटर बनाने की कवायद की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
डीएम पंहुचे पाटा गांव, ग्राम पंचायत बमराड़ के पाटा गांव भू- धसाव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने के डीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने हिंदी फ़िल्म “5 सितम्बर” का पोस्टर लॉन्च किया
ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने ‘खुशी स्वयं सहायता समूह’ को बनाया लखपति: फूलों की खेती से खुली समृद्धि की राह
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव, शाह होंगे मुख्य अतिथि
