नैनीताल
UKSSSC Paper Leak: कांग्रेस विधायक भुवन की याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, जानें मामला…
UKSSSC Paper Leak: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। सोमवार यानी आज उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) में कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी (Congress MLA Bhuwan Kapri ) की याचिका पर सुनवाई हुई है। मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से एक सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता के संशोधन प्रार्थना पत्र पर आपत्ति पेश करने को कहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विधायक कापड़ी ने याचिका में कहा है कि पेपर लीक मामले में यूपी व उत्तराखंड के कई बड़े बड़े अधिकारी व नेता शामिल है। सरकार उनको बचा रही है। इसलिए इस मामले की जांच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई से कराई जाए। 2021 में यह परीक्षा हुई थी। 22 जुलाई 2022 को अनु सचिव राजन नैथानी ने रायपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
रिपोर्टस की माने तो याचिका दायर कर कहा है कि यूकेएसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ सही तरीके से नही कर रही है अभी तक जो गिरफ्तारियां हुई हैंं छोटे छोटे लोगों की हुई है जबकि बड़े लोगों की अभी तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में आज वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ में सुनवाई हुई है। पीठ ने मामले को सुनने के बाद सरकार से एक सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता के संशोधन प्रार्थना पत्र पर आपत्ति पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 अक्टूबर की तिथि नियत की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पूर्ण सिंह नेगी: देहरादून का दानवीर, जिसने शिक्षा को बनाया अमर धरोहर
उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने धामी, रचा इतिहास
मानसून सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया जिला आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
भूमि फर्जीवाडे़ की शिकार; पुलमा देवी प्रकरण पर डीएम ने खोली परतें
मत्स्य पालन गतिविधि से चंपावत की महिलाएँ सामाजिक व आर्थिक रूप से हुई सशक्त
