नैनीताल
Transfer: उत्तराखंड में यहां SSP का बड़ा एक्शन, कई सब इंस्पेक्टरों को किया संबंध, किए बंपर तबादले, देखें लिस्ट…
उत्तराखंड में जहां चुनाव की तैयारियां चल रही है। वहीं तबादलों का दौर जारी है। तबादला एक्सप्रेस नैनीताल में चली है। बताया जा रहा है कि नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) द्वारा जनपद में विभिन्न थाना चौकिया में तैनात उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिए हैं। जिसकी लिस्ट जारी की गई है।
बताया जा रहा है कि एसएसपी ने कई थाना और पुलिस चौकियों में सालों से जमे 9 सब इंस्पेक्टरों को एसएसपी कार्यालय से संबंध किया है। तो वहीं जबकि 4 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है। जिसकी सूची जारी कर सभी सब इंस्पेक्टरों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। आइए जानते है किसे कहां भेजा गया है।
इनके हुए ट्रांसफर
1. उ०नि० रविन्द्र सिंह–प्रभारी चौकी हीरानगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
2. उ०नि० प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी मंगल पडाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
3. म०उ०नि० मंजू ज्याला–कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
4. उ०नि० मनोज कुमार यादव–थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
5. उ०नि० प्रमोद पाठक–थानाध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
6. उ०नि० संजीत कुमार राठौर–प्रभारी चौकी आरटीओ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
7. उ०नि० महेश चंद्र जोशी–थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
8. उ०नि० भगवान सिंह महर–थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
9. उ०नि० नंदन सिंह रावत–थानाध्यक्ष कालाढूंगी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
10. उ०नि० गगनदीप सिंह–थाना कालाढूंगी से कोतवाली भवाली।
11.उ०नि० दीपक कुमार बिष्ट -व0उप0नि0 कोतवाली मल्लीताल से व0उप0नि0 द्वितीय कोतवाली लालकुआं।
12. उ०नि० भुवन चंद्र जोशी–थाना भीमताल से कोतवाली रामनगर।
13. उ०नि० नरेश चंद्र पंत–चौकी हाईकोर्ट से कोतवाली हल्द्वानी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें