नैनीताल
Topper 2022: किसान की बेटी ने मारी बाजी, पैरामेडिकल में किया प्रदेश टॉप, दें बधाई…
Topper 2022: उत्तराखंड में बेटियां हर मुकाम पर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से फतह का झंडा लहरा रही है। इसी कड़ी में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र निवासी वैशाली का नाम जुड़ गया है। किसान की बेटी वैशाली ने अपनी कड़ी मेहनत से पैरामेडिकल में प्रदेश टॉप किया है। उन्होंने टॉप कर न सिर्फ अपना बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वैशाली गोस्वामी ने पैरामेडिकल 2022 में उत्तराखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है। वैशाली बिंदुखत्ता पश्चिमी राजीव नगर में रहती है।वैशाली गोस्वामी के पिता का नाम प्रमोद गोस्वामी एक किसान है एवं वैशाली की माता ग्रहणी है। वैशाली एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही थी और अपने लक्ष्य की ओर फोक्सड थी। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय गुरूजनों और अभिभावकों को दिया है।
बता दें कि बिन्दुखत्ता एक ग्रामीण क्षेत्र है और ऐसे में वैशाली की कामयाबी यहां के अन्य बच्चों को भी प्रेरित करेगी। पिछले कुछ वक्त उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों के युवाओं ने हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है। उनकी इस सफलता से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है और घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
