नैनीताल
उत्तराखंडः झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से गर्भवती महिला की मौत, 3 साल के मासूम के सिर से उठा मां का साया…
हल्द्वानीः उत्तराखंड में भी झोलाछाप डॉक्टरों का जाल बढ़ता जा रहा है। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है। साथ ही अपने गलत इलाज से लोगों को मौत के मुंह में भी पहुंचा रहे है। ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला की मौत का जिम्मेदार गलत इलाज बताया जा रहा है। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत हुई है। महिला की मौत से तीन साल के मासूम के सिर से मां का साया उठ गया है तो वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 24 वर्षीय अनिता पत्नी महिपाल सात माह की गर्भवती थी। जिसके बाद मंगलवार की शाम उसे सांस लेने में परेशानी हुई। जिसके बाद परिजनों ने उसे नजदीकी छड़ायल चौराहे पर एक बंगाली डॉक्टर को दिखाया। आरोप है कि डाक्टर ने बिना बीपी नापे इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। घर पहुंचते ही पत्नी की तबीयत और बिगडऩे लगी। आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि महिपाल मूलरूप से थाना अलीगंज, बरेली निवासी है। हाल में वह जीना कालोनी, छड़ायल निवासी है और साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकान लगाता है। महिपाल और अनिता का तीन साल का एक बेटा है। मां की मौत से बच्चे सिर से मां का साया उठ गया है। वहीं महिपाल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक महिला की मौत का आरोप डॉक्टर पर लगाया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से झोलाछाप डॉक्टरों के पास न जाने की अपील की है।
गौरतलब है कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ के यह पहला मामला नहीं है अपितु ऐसे सैंकड़ों मामले है, लेकिन इन नीम-हकीमों के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है। स्वयं को रजिस्टर्ड चिकित्सक बताकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप नीम-हकीमों/ डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौंसलें दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की ओर से इन पर कठोर कार्यवाही नहीं करने के कारण इन्होंने गांव-गांव में क्लीनिक लगा रखे हैं। क्षेत्र में गुजराती, बंगाली, यूनानी तरीके से इलाज का दावा कर रहे झोलाछाप मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम की इन पर अभी तक मेहरबान है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का धंधा इनका ओर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें