नैनीताल
शर्मनाक: उत्तराखंड में ममता कलंकित, बर्फीली ठंड में नवजात बच्चे को कूड़े के ढेर पर निर्वस्त्र छोड़ गई कलयुगी मां…
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप लोगों को हैरानी भी होगी और गुस्सा भी आएगा। कोई निर्दयी मां सर्द रात में अपनी नवजात बच्चे को निर्वस्त्र (बिना कपड़ो के) कूड़े के ढेर में फेंक गई। मां की ममता को कलंकित करने वाली ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। बच्ची फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरेली रोड प्राथमिक विद्यालय के पास की है। यहां खाली प्लॉट के कूड़े के ढ़ेर में एक नवजात बच्चा मिला है। नवजात को मां की गोद की जगह सर्द रात में कूड़े के ढेर में बिलखता हुआ छोड़ दिया गया। बच्चे को इस हाल में छोड़ते हुए अपनों का दिल तो नहीं पसीजा, लेकिन उसके रोने की आवाज सुनकर लोग जरूर जुट गए। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि आज स्थानीय लोगों ने जब बच्चे की रोने की आवाज़ सुनी तो बच्चे को देख उनके होश उड़ गए।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खाली प्लॉट में बच्चे को कौन छोड़ गया है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर इसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
