नैनीताल
Big Breaking: उत्तराखंड में नैनीताल सहित इन दो जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, आदेश हुए जारी…
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण नैनीताल और चंपावत में आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग ने उत्तराखंड के जिलों में बहुत भारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यत भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई गई हैं। मौसम विभाग अलर्ट को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से 10 अक्टूबर को (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे।
बताया जा रहा है कि प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक सहित शैक्षणिक मिनिष्ट्रियल और अध्यापक समय अनुसार विद्यालयों और कार्यालयों में पहुंचेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें