नैनीताल
BIG BREAKING: उत्तराखंड बीजेपी में फिर सियासी भूचाल, इन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा…
हल्द्वानीः उत्तराखंड में चुनाव नजदीक है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने नेताओं को एकजुट करने में लगी हुई है, तभी बीजेपी के अंदर से खटपट की खबरें आ रही हैं। भाजपा को झटका देती हुई बड़ी खबर नैनिताल से आई है। यहां चुनाव से कुछ महीने पहले ही हल्द्वानी बीजेपी में गुटबाजी देखने को मिल रही है। पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इससे साफ पता चलता है कि हल्द्वानी बीजेपी में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। बीजेपी के अंदर मनमुटाव बढ़ने लगा है।
बता दें कि हल्द्वानी में बीजेपी उत्तरी मंडल के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद हल्द्वानी (उतरी) बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष दीप्ति चुफान और महामंत्री प्रेमलता पाठक ने भी बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। तीन दिन पहले ही हल्द्वानी (उत्तरी ) मंडल अध्यक्ष नवीन पंत, महामंत्री दिशांत टंडन और कोषाध्यक्ष उमेश सैनी भी इस्तीफा दे चुके हैं।
हालांकि इन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा क्यों दिया इस पर अभी कोई भी पदाधिकारी खुलकर सामने बताने को तैयार नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इन पदाधिकारियों को पिछले काफी दिनों से पार्टी में तवज्जों नहीं दी जा रही थी। जिसके चलते इन्होंने इस्तीफा दिया है। अब वजह चाहे जो भी हो लेकिन चुनाव से पहले इस तरह का मनमुटाव पार्टी को भारी पड़ सकता है। अब देखना ये होगा कि इन इस्तीफों पर पार्टी क्या कदम उठाती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
