नैनीताल
सावधानः उत्तराखंड में अब इस नए तरीके से ठगी कर रहें है शातिर, कहीं आप भी न कर दें ये गलती…
रामनगर: उत्तराखंड में ठगों का जाल फैलता जा रहा है। ठग नए नए पैतरें अपना रहें है। ठग अब व्हाट्सएप और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक ऐप ( www.bbtworld.com के द्वारा ठगी कर रहें है। ऐप के बारें में बताया जा रहा है कि इससे शेयर मार्केट में पैसा लगाकर पैसा डबल किया जा सकता है। नैनीताल जिले के रामनगर के कुछ लोगों से इस ऐप के द्वारा शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर 17 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है।पीड़ितों ने रामनगर कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं। हम आपको पूरा मामला बता रहें है ताकि आप भी इस तरह की ठगी का शिकार न हो और सावधानी बरते।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार व्हाट्सएप और फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ऐप में बारे में बताया जा रहा था कि यहां पर शेयर मार्केट में लगाकर दोगुने कमाए जा सकते है। रियाज अहमद साइबर ठगों जाल में फंस गया और ( www.bbtworld.com) के जरिए शेयर मार्केट में पैसा लगा दिया है। पीडित रियाज अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके साथ मोहम्मद साहिल, मोहम्मद जीशान और सुरेश अग्रवाल उर्फ अजय ने भी ये ऐप डाउनलॉड उसके जरिए शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट किया। उनके सभी दोस्तों ने मिलकर करीब 17 लाख रुपए ऐप के जरिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ऐप चलना बंद हो गया। रियाज अहमद और उसके दोस्तों ने ऐप के कस्टरमर केयर नंबर पर भी कॉल किया, लेकिन वो भी बंद आ रहा था। आखिर में रियाज अहमद और उसके दोस्तों को अहसास हुआ की उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने थाने में पूरे में मामले की शिकायत की।
मामले के बारे में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि एक ऐप के जरिए इन लोगों ने शेयर मार्केट में पैसा लगाया था, कुछ लोगों को रकम बढ़ाकर पैसा भी वापस किया गया, लेकिन बाद में अधिक लालच के चक्कर में ज्यादा लोग ऐप से जुड़ गए और एक बड़ी रकम उन्होंने इसमें इन्वेस्ट कर दी। जैसे ही ऐप के जरिए अच्छी-खासा पैसा ठगों के पास पहुंचा, उन्होंने ऐप बंद कर दिया। कस्टमर केयर के नंबर भी अब बंद आ रहे है। पीड़ितों ने कोतवाली में जो तहरीर दी है, उसके अधारा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जिन लोगों के साथ ठगी हुई है, उनमें सैयद रियाज हुसैन, अंजुम इमरान, शमीम अहमद, मोहम्मद आकिब, मेराबुल हुसैन और दानिश सैफी आदि शामिल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें