नैनीताल
Big Breaking: उत्तराखंड में तेज रफ्तार ट्रक ने दंपत्ती को रौंदा, महिला की मौत से परिजनों में कोहराम…

नैनीतालः उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी है। तेज रफ्तार काल बनकर कई जिंदगियां लील रही है। दर्दनाक हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। यहां बरेली रोड से अपने घर जीतपुर नेगी जा रहे बाइक सवार दंपत्ती को बीते बुधवार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का इलाज एसटीएच में चल रहा है। वहीं पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा बुधवार सुबह का है। बताया जा रहा है कि जीतपुर नेगी निवासी पूरन अपनी पत्नी पदमा देवी (42) के साथ बाइक पर बरेली रोड से रामपुर रोड की तरफ जा रहे थे। शीतल होटल के पास सीमेंट से लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पदमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूरन गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि महिला घरों में काम कर पति का हाथ बटाती थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, चालक फरार है। पुलिस जल्द ट्रक चालक को पकड़ लेगी। वहीं महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
25 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
