नैनीताल
Haldwani News: शासन ने कर्फ्यू को लेकर जारी किया नया आदेश, अब मिलेगी ये छूट…
उत्तराखंड के हल्द्वानी वनभुलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा में पुलिस लगातार जहां आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। वहीं शासन ने बवाल के 10वें दिन जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देकर बड़ी राहत प्रदान कर दी है।बताया जा रहा है कि अब बनभूलपुरा के अतिक्रमण मुक्त स्थल से 100 मीटर परिधि तक ही कर्फ्यू पूरी तरह प्रभावी रहेगा। बाकी क्षेत्रों में दिन भर लोग आवागमन कर सकेंगे। जिसके आदेश जारी किए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल डीएम वंदना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली, रेलवे बाजार, एफसीआइ गोदाम परिसर में अतिक्रमण मुक्त स्थल से 100 मीटर परिधि के बाहर सुबह छह से रात आठ बजे तक किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। शेष बनभूलपुरा क्षेत्र में सुबह छह से शाम पांच बजे तक की ही छूट रहेगी। इसके बाद नाइट कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र सीमित आवागमन होगा लेकिन बाहर से आने और बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
वहीं बताया जा रहा है कि इस प्रभावित क्षेत्र में बोर्ड परीक्षार्थियों, विश्वविद्यालय के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने के बाद आवागमन की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक व उसके बेटे के साथ ही 7 आरोपियों के पोस्टर भी जारी किये हैं। जिला प्रशासन ने भी हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की कमाई पर ‘चोट’ करते हुए उनके खनन वाहन पंजीकरण निरस्त किये। पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें