नैनीताल
Agnipath scheme protest: हल्द्वानी में सड़कों पर युवाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, फोर्स तैनात…
हल्द्वानी: अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तराखंड में भी युवा सड़कों पर है। शुक्रवार को एक बार फिर हल्द्वानी में युवाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं। जिसमें दर्जनों छात्र चोटिल हो गए, इस दौरान पुलिस ने दर्जनों युवाओं को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि युवा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास कूच करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस से उनकी नोक झोंक हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवाओं ने तिकुनिया चौराहे पर नेशनल हाईवे में जाम लगाकर केंद्रीय मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस और प्रशासन से भी तीखी नोकझोंक और झड़प हुई छात्रों के सड़क पर प्रदर्शन करने से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे युवाओं का हुजूम केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास की ओर कूच करने जा रहा था, इससे पहले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया।
जहां सरकार इस योजना को सराहनीय प्रयास बता रही है। तो वहीं युवाओं का मानना है कि उनके साथ विश्वासघात है। इसमें कोई दोराय नहीं कि सेना में अधिकांश युवा उत्तराखंड से ही हैं। प्रदेश के कोने-कोने से युवा सेना में जाकर देश सेवा करने का निर्णय करते हैं। लेकिन अब अग्निपथ मॉडल युवाओं को पसंद नहीं आ रहा है।
छात्रों का कहना है कि अग्निपथ योजना के अनुसार संविदा पर सेना की भर्ती की जाएगी। युवाओं का कहना है कि उनके भविष्य को बीच में छोड़ा जा रहा है। इसे वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन करेंगे। वहीं कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी रहा। बिहार, यूपी, तेलंगाना में ट्रेन में आगजनी हुई. तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। यहां पुलिस फायरिंग में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है, 15 लोग घायल हुए हैं। आठ लोगों को गोली लगी है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
अग्निपथ’ योजना के खिलाफ ट्रेनों में आगजनी, सार्वजनिक और पुलिस के वाहनों को आग लगाने की घटनाओं के बीच गुरुवार को सरकार ने वर्ष 2022 के लिए इस प्रक्रिया के तहत भर्ती की उम्र पूर्व में घोषित 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी। बता दें कि कई राजनीतिक दलों ने भी इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहत तेज, जानिए कितने मंत्री और बनेंगे
Transfer: उत्तराखंड में यहां SSP ने किए बंपर तबादले, देखें किसे मिली कहां तैनाती…
Job Update: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर, पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स…
Uttarakhand News: यहां भारी बारिश और आकाशिय बिजली ने मचाया कहर, कई घर क्षतिग्रस्त, दिखा खौफनाक मंजर…
Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के प्रभात फेरी में शामिल हुए सीएम धामी, जनता से की ये अपील…
