Election Update 2024: उत्तराखंड में इन मुद्दों को लेकर BJP पर बरसी प्रियंका गांधी, जनता से की ये अपील... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

Election Update 2024: उत्तराखंड में इन मुद्दों को लेकर BJP पर बरसी प्रियंका गांधी, जनता से की ये अपील…

नैनीताल

Election Update 2024: उत्तराखंड में इन मुद्दों को लेकर BJP पर बरसी प्रियंका गांधी, जनता से की ये अपील…

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। आज  प्रियंका गांधी ने रामनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से गणेश गोदयाल के समर्थन में, अल्मोड़ा से प्रत्याशी प्रदीप टम्टा एवं नैनीताल से प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी दिलाने के लिए आहवाहन किया।

प्रियंका गांधी ने आज अपनी रैली से बेरोजगारी ,महंगाई ,अंकिता भंडारी, अग्नि वीर योजना,किसानों के उत्पीड़न से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड के घोटाले पर कड़ा हमला बोला। प्रियंका ने कहा की आज बेरोजगारी और महंगाई से आम जनता की कमर टूटी हुई है, दसौनी ने कहा की प्रियंका गांधी का पूरा भाषण गरीब जनता को समर्पित रहा, प्रदेश के हर सुलगते सवाल प्रियंका गांधी ने मंच से उठाने का काम किया जिन पर से भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक ध्यान भटकाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने कहा कि जिन लोगों ने ओल्ड पेंशन स्कीम खत्म कर दी हो वह सत्ता में बैठने लायक नहीं ।उन्होंने जनता से कहा कि आज पता कीजिए जिस जिस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है वहां ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है। उन्होंने कांग्रेस के न्याय पत्र की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हर शिक्षक युवा को ₹1 लाख सालाना अप्रेंटिसशिप के लिए देगी, जब तक उसको रोजगार नहीं मिलता है,हर गरीब परिवार की महिला को ₹1 लाख सालाना घर चलाने के लिए दिया जाएगा।

प्रियंका ने कहा की इन योजनाओं को जानिए क्योंकि इन्हीं से आपका भविष्य जुड़ा है।उन्होंने जनता से कहा जो आप देख रहे हैं वह सच्चाई नहीं है अपनी असलियत को समझिए और जो नेता आपके सामने है जो धर्म की बातें करते हैं लेकिन धर्म का इस्तेमाल करते हैं वोट लेने के लिए उनको समझिए। उनको आपने परख लिया आपने देख लिया है बहुत हो गया है ऐसी तानाशाही सरकार नहीं चलनी चाहिए।

युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। इस बार एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जो आपको सर्वप्रथम रखे, जिसके लिए सर्वोपरि आप है जिसके लिए सर्वोपरि आपके मुद्दे है, आपकी महंगाई कम करना ,आपको रोजगार दिलवाने ,आपके लिए शिक्षा की सुविधा ,आपके लिए स्वास्थ्य की सुविधा की ताकि आप गर्व से कह सकें हैं कि मैंने यह सरकार चुनी यह मेरी सरकार है।

यह भी पढ़ें 👉  BREAKING: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर्स लिस्ट...

 

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in नैनीताल

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link