नैनीताल
BREAKING: उत्तराखंड के इस जिले में यहां मंगलवार तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी, जानें वजह…
उत्तराखंड के नैनीताल से बड़ी खबर आ रही है। यहां भीमताल क्षेत्र में गुलदार के आतंक देखने को मिल रहा है। गुलदार ने क्षेत्र में तीन दिन में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। ऐसे में बड़ा एक्शन लेते हुए जहां गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया है तो वहीं पिनरो के तीन विद्यालयों को मंगलवार तक बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिसके आदेश जारी किए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिनरों के तोक डोब गांव में शनिवार को तेंदुए के हमले से चारा काट रही पुष्पा देवी की मौत हो गई थी। मलुवाताल, पिनरो, दुदली गावों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। रविवार तक तेंदुए को आदमखोर घोषित नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा के नेतृत्व में डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का घेराव कर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।वहीं बाघ के हमले के बाद DM ने क्षेत्र के स्कूल बंद करने जल्द बाघ को पकड़ने के निर्देश दिए है।
बताया जा रहा है किनैनीताल में बाघ के हमले से महिला की मौत के बाद जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं जहां प्रभागीय बना अधिकारी को जल्द से जल्द भाग को आदमखोर घोषित करके पकड़ने की निर्देश देते हुए क्षेत्र के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं साथ ही कानून व्यवस्था के मध्यनजर पुलिस को भी सहयोग करने को कहा गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पिनरो के दो प्राथमिक विद्यालय और एक इंटरमीडिएट को मंगलवार तक के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं। गुलदार का आतंक बना रहा तो विद्यालयों को आगे भी बंद किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”






















Subscribe Our channel






