नैनीताल
Big Breaking: यहां भड़क उठी ज्वाला, जिसमे जलकर सब ख़ाक…
हल्द्वानी: नैनिताल में भीषण अग्निकांड हो गया है। यहां हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचापुल स्थित हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा करीब दस लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने दुकान स्वामी को घटना की सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नईबस्ती बनभूलपुरा निवासी नाजिम हुसैन की कुसुमखेड़ा ऊंचापुल में हार्डवेयर की दुकान है। बुधवार आठ बजे रात वो दुकान बंद कर घर चला गया। जिसके कुछ घंटे बाद उन्हें लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने दुकान का शटर और दीवार तोड़कर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग के कारणों का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं आग लगने के चलते दुकान में रखे करीब 10 लाख से अधिक का समान जलकर खाक हो गया। जिससे दुकान मालिक सदमे में है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
59 स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया योग दिवस, योगाभ्यास सत्र का हुआ आयोजन
मिकिलाखलपट्टा में आयोजित जनजातीय उत्कर्ष शिविर में 12 विभागों ने की सहभागिता, 180 से अधिक लोगों को मिला लाभ
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरओ एआरओ को दिया पहला प्रशिक्षण
राज्य के 12 जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी
मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण से दिया “हर घर योग, हर जन निरोग’’ का संदेश
