नैनीताल
Big Breaking: उत्तराखंड में कल यहां बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश, जानें वजह…
उत्तराखंड के कॉलेजों में कल यानी 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। मतदान को देखते हुए नैनीताल डीएम ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 24 दिसम्बर शनिवार को एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर नैनीताल रोड हल्द्वानी स्थित स्कूलो में अवकाश घोषित किया है। कल आंगनबाड़ी-स्कूल सब रहेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कॉलेजों में कल छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद देर शाम तक काउंटिंग के बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान को लेकर सभी जगह कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला मजिस्टेट गरब्याल ने विद्यालयों में यातायात व्यवस्था में व्यवधान व टैफिक जाम की सम्भावना को देखते हुये नैनीताल रोड हल्द्वानी स्थित स्कूलों में 24 दिसम्बर (शनिवार) को शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक के समस्त शैक्षणिक संस्थायें एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों) को अवकाश घोषित किया है।
बताया जा रहा है कि समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रीयल व अन्य कामिक निर्धारित समयानुसार अपने- अपने विद्यालयों एव कार्यालयों मे उपस्थित रहेंगे, विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वहीं चुनाव के दौरान प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखी है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी छात्र संगठनों को चुनाव के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…
Health: स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा में नई ऊर्जा। SGRR के द्वि-आयामी आयोजनों ने प्रदेश में बटोरी प्रशंसा
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM धामी






















Subscribe Our channel







