नैनीताल
कार्रवाई: समाज कल्याण अधिकारी शर्मा पर लटकी गिरफ़्तारी की तलवार, कोई राहत नहीं…
नैनीतालः सहायक समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर शर्मा की मुसीबते बढ़ती जा रही है। होईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर निरस्त करने से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले में विजिलेंस से जांच रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कोर्ट ने फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं दी है। कोर्ट ने सरकार से 7 अक्टूबर तक विजिलेंस की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। वहीं सुनवाई के दौरान जनहित याचिका दायर करने वाले एसके सिंह की ओर से इस मामले में खुद को पक्षकार बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया गया। क्योंकि, उनकी ही जनहित याचिका में कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे।
बता दें कि देहरादून निवासी एसके सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि नंद किशोर शर्मा के खिलाफ साल 2016 से विजिलेंस की जांच चल रही है। जिसमें अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। कोर्ट ने याचिका में सुनवाई करते हुए मार्च 2021 में डायरेक्टर विजिलेंस को बुलाकर दो महीने के भीतर जांच पूरी करने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश पर डायरेक्टर विजिलेंस ने दो माह के भीतर जांच पूरी की। जिसमें पाया गया कि नंद किशोर शर्मा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर शर्मा के खिलाफ सरकार ने प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की।
याचिकाकर्ता नंद किशोर शर्मा ने की ओर से अपनी गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर को निरस्त करने के लिए याचिका दायर की गई। याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। इसलिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए और एफआईआर को निरस्त किया जाए। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ में हुई। वहीं, अगली सुनवाई के लिए 7 अक्टूबर की तिथि नियत की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें