नैनीताल
Accident: उत्तराखंड में यहां सगाई से घर लौट रहे परिवार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 5 घायल…
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रह है। बड़े हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दी है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा धानाचूली-पहाड़पानी मोटर मार्ग के चौरलेख के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां सोमवार देर रात लोहाघाट से पारिवारिक सगाई कार्यक्रम से लौट रहे परिवार का वाह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान नवीन चंद्र पुत्र सेवक राम निवासी ग्वालाकोट (अघरिया) के रूप में हुई है।वहीं घायलों की पहचान विमला देवी, ईश्वरी राम, दीपक चंद्र, बुद्धि राम और गीता के रूप में हुई है। घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जा रहा है। वहीं हादसे की सूचना से खुशियां मातम में बदल गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
