नैनीताल
हादसा: फिर लील गई नदी दो बालकों की जिंदगी, ओझल हुए नदी की धाराओं में…
नैनीताल। उत्तराखंड में गुरुवार का दिन एक परिवार के लिए काल लेकर आया। दर्दनाक हादसे में दो सगे भाईयों की मौत से परिवार का चिराग बुझ गया। हादसे से गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में गोला नदी में दो मासूम बच्चें नदी में डूब गए। देखते ही देखते बच्चे तेज बहाव में बह गए । दोनो बच्चों के शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। वहीं बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है।
बता दें कि गुरुवार की शाम को मामला चौकी गेट में दो सगे भाई रोमिन्स श्रीवास्तव व रोहन श्रीवास्तव पुत्र राम प्रकाश निवासी संतोषी माता मंदिर हल्द्वानी नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि बच्चे नदी में तैरना सीख रहे थे। इस दौरान नदी में खनन किए हुए गड्ढे में पानी भरा था, जहां वह दलदल में फंस गए। छोटा भाई डूबने लगा तो बड़ा भाई उसे बचाने के लिए नदी में चला गया और वह भी डूब गया।हालांकि उन्होंने निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनका वो बाहर नहीं आ सके।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं दो सगे भाइयों की मौत से जहां उनके परिजनों में कोहराम मचा है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कैंची धाम में अगले 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) बिछाने को दिनरात चलेगा कार्य
सीएम से 35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की टीम ने भेंट की
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
मम्मी-मम्मी… बच्ची चीखती रह गई और भागीरथी में समा गई युवती, 16 सेकंड का वीडियो दहला देगा
