नैनीताल
Accident: उत्तराखंड में यहां मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रही नवदंपती खाई में गिरे, आठ माह पहले हुई थी शादी…
उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसों से खून बह रहा है। प्रदेश में हो रहे हादसे परिवारों को जीवनभर का दर्द दे रहे हैं। कहीं इकलौता बेटा मौत का शिकार हो जाता है तो कहीं शादी के चंद दिन बाद दूसरे की गलती से काल का ग्रास बनते हैं। कभी खुद की तो कभी दूसरे वाहन चालक की गलती से हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही दर्दनाक हादसा हल्द्वानी से सामने आया है। यहां शादी के कुछ माह बाद मंदिर जा रही नव दंपती दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई। हादसे में नवविवाहिता की मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल हल्द्वानी में गौलापार निवासी नवविवाहिता अनिता अपने पति किशन लाल कश्यप के साथ हैड़ाखान मंदिर गई थी। बताया जा रहा है कि हैड़ाखान मंदिर में दर्शन करने बाद दोनों स्कूटी पर वापस लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में अनीता की साड़ी स्कूटी में फंस गई और इसका पता महिला को नहीं चल पाया। साड़ी टायर में फंसते ही स्कूटी अनियंत्रित हो गई, हादसे में दोनों पति-पत्नी खाई में गिर गये।
बताया जा रहा है कि हादसे में महिला सड़क से करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई। वहीं पति खाई से पहले अटक गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर दोनों पति-पत्नी को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं रक्षाबंधन से पहले नवविवाहिता की मौत से मायके और सुसराल दोनों में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…





















Subscribe Our channel







