नैनीताल
Accident: उत्तराखंड में यहां तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने पूर्व कैप्टन को रौंदा, मौत…
उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी स्टेट हाईवे में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने पूर्व कैप्टन को रौंद दिया। हादसे में कैंप्टन की मौत हो गई। सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार देर शाम हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां गांव बरहैनी निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन बंशीधर जोशी (65) साइकिल से घर लौट रहे थे , इस दौरान हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर पुलिस चौकी के पास सामने से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। वहीं परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिवार के लोग घायल कैप्टन को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लेकर पहुंचे। यहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने हादसे के बाद कार को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
इंडियन ऑयल में 1700+ पदों पर अप्रेंटिस की सीधी भर्ती, आने वाली है लास्ट डेट
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक
जिलाधिकारी भटगांई ने श्रम विभाग और रोडवेज स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, खामियों पर लगाई फटकार
विजिलेंस टीम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा
प्रशासन के हाथ जब पंहुचे शिक्षा माफियाओं के गिरेबान तक, तब सुधरा विद्यालयों का फीस स्ट्रक्चर
