नैनीताल
Big Breaking: सेल्फी लेने के चक्कर में पुल से नदी में गिरा युवक, 22 साल के बेटे की मौत से परिवार में कोहराम…
हल्द्वानीः सेल्फी का शौक कब मौत को दावत दे कहा नहीं जा सकता । ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया। यहां दोस्तों संग घूमने आया सेल्फी के चक्कर में काल के मुंह में समा गया। युवक गौला पुल पर सेल्फी ले रहा था कि इस दौरान वह असंतुलित होकर नदी में गिर गया।जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने उसे नदी से उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वहीं जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक युवक गुरुवार की सुबह अपने कुछ साथियों के साथ गौला पुल में घूमने के लिए गया था। साथी पुल पर टहल रहे थे। युवक पुल के किनारे जाकर सेल्फी खींचने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह नदी में जा गिरा। 30 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर युवक बेहोश हो गया। साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने घायल को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है। युवक की पहचान इंदिरानगर निवासी नूर हसन (22) पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जीएसटी 2.0 भारत के अप्रत्यक्ष कर ढांचे में एक महत्वपूर्ण सुधार है – अशोक चंद्र, एमडी और सीईओ, पीएनबी
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न योजनाओं के लिए 58.43 करोड़ की स्वीकृति
महेश रावत बने शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष
13 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार और 33 आंगनवाड़ी कार्यकर्तात्रियों को किया सम्मानित
बुजुर्ग पेशेंट पर आंतरिक कैरोटिड आर्टरी स्टेंटिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक की गई
