हरिद्वार
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, गुस्साएं कांवड़ियों ने कार में लगाई आग…
Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर दिल्ली-हरिद्वार बाईपास हाईवे से आ रही है। यहां एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साएं अन्य कांवड़ियों ने जमकर हंगामा कर एक कार में आग लगा दी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने बामुश्किल हालात पर काबू किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा खटका गांव के पास हरिद्वार बाईपास हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां दिल्ली की ओर से कुछ कांवड़िये बाइक पर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
वहीं हाईवे से गुजर रहे अन्य कांवड़िये इस हादसे से आग बबुला हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने बाईपास पर जाम लगा दिया और एक कार को रोककर उसमें आग लगा दी। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वहीं कांवड़ियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। साथ पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान 26 वर्षीय मनोज पुत्र मेवाराम, निवासी धौलपुर कामबेपुरा थाना धौलपुर, जिला धौलपुर राजस्थान और 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र शंति नंदन, निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश , प्रदीप पुत्र बंशीलाल, निवासी यात्रा बिहारी कनागल, थाना एडामोला आगरा के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक और घायल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें