उत्तरकाशी
यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे परियोजना का निर्माण कार्य शुरू, 15 मिनट में पूरा होगा सफर…
उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे परियोजना का स्थल पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. द्वारा इस रोपवे के लिए खरसाली में प्रस्तावित लोअर टर्मिनल पर भूमि-पूजन के साथ निर्माण कार्य की शुरूआत करा दी गई है।
राज्य सरकार के द्वारा यमुनोधी धाम के लिए रोप-वे के निर्माण का जिम्मा पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप मोड पर एक निजी कंपनी यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. को सौंपा गया है। यमुनोत्री धाम के लिए इस बहुप्रतीक्षित रोप-वे परियोजना की कुल लंबाई 3.9 किमी होेगी और इसकी डिजायन क्षमता प्रति एक घंटे में एक तरफ 580 लोगों को परिवहन करने की होगी। लगभग 170 करोड़ की लागत की इस रोप-वे परियोजना मे खरसाली से यमुनोत्री धाम के बीच कुल 10 टावर बनाए जाएंगे।
इस परियोजना का सबसे निचला टर्मिनल खरसाली में बनाया जाएगा औस सबसे उपरी टर्मिनल यमुनोत्री धाम में पुलिस चौकी के निकट बनेगा। यह रोप-वे छः मीटर प्रति सेकेण्ड की गति से संचालित करने के लिए डिजायन किया गया है और इसके खरसाली स्थित निचले टर्मिनल से यमुनोत्री धाम के उपरी टर्मिनल तक 15 मिनट के भीतर पहुंचा जा सकेगा।
यमुनोत्री स्काई कार प्रा.लि. के सीईओ अविरल जैन ने आज परियोजना का कार्य प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले खरसाली स्थित निचले टर्मिनल को बनाया जा रहा है। इस टर्मिनल पर 250 कारों, 30 बाईक्स और 40 ट्रेवलर वैन की क्षमता की पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पौड़ी: धुमाकोट पिपली भवन मार्ग पर पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्ति थे सवार…
रुद्रप्रयाग: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम
रैल गांव को जल्द मिलेगा सम्पर्क मार्ग और सुरक्षा दीवार का लाभ, सिंचाई विभाग ने तैयार की कार्ययोजना
बागेश्वर: डीएम ने जनता दरबार में सुनीं शिकायतें, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
