बागेश्वर
Uttarakhand News: बागेश्वर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सहित इन लोगों ने किया नामांकन…
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस सहित कई विपक्ष दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। हालांकि बसपा प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लिया था लेकिन पर्चा दाखिल नहीं किया है। वहीं भाजपा प्रत्याशी पहले ही नामांकन कर चुके है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल, कांग्रेस नेता सुनील भंडारी, रमेश भंडारी की मौजूदगी में रिटर्निंग कार्यालय में नामांकनपत्र दाखिल किया।इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस भारी मतों से चुनाव जीतेगी।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड को भाजपा के द्वारा लगातार बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। बागेश्वर में भी 20 साल से भाजपा के उम्मीदवार को जनता ने जिताया, लेकिन बागेश्वर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं।
वहीं उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव, उपपा प्रत्याशी भगवत कोहली, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी, निर्दलीय जगदीश चंद्र ने समर्थकों के साथ नामांकन किया। उपपा के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें