बागेश्वर
Uttarakhand News: प्रदेश में इस जिले में होंगे चुनाव, आचार संहिता लागू, इस दिन होगा मतदान…
उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव खत्म होने के बाद जिले में एक बार फिर उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अब जिले में एक जिपं सदस्य, दो क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान की दो रिक्त सीटों के लिए उप चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। यहां 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जिसके लिए आचार संहिता लगा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बागेश्वर जनपद में जिला पंचायत शामा और शामा और रेखाड़ी में क्षेत्र पंचायत के लिए उपचुनाव होना है। साथ ही प्रधान के लिए अनर्सा (बागेश्वर) और हरकोट (कपकोट) में उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। चुनाव आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके साथ ही बताया जा रहा है कि पंचायत उप चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा दी गई है। आचार संहिता उप चुनाव वाले क्षेत्रों में ही प्रभावी होगी। परिणाम घोषित होने के साथ ही आचार संहिता हट जाएगी
बताया जा रहा है कि जिपं की शामा, क्षेत्र पंचायत की शामा और रिखाड़ी, ग्राम प्रधान की अनरसा, हरकोट की रिक्त सीट के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होगा। 20, 21 सितंबर को नामांकन दाखिल होंगे। 22 सितंबर को जांच होगी। 23 सितंबर नाम वापसी का दिन होगा। फिर 24 सितंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। सात अक्तूबर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस दौरान आचार संहिता उन्हीं पंचायतों में लागू रहेगी जो पंचायतें उपचुनाव के दायरे में आएंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
