अल्मोड़ा
उत्तराखंड: सरकार के बांटे गए ऑक्सीमीटरों में आ रहे गलत आंकड़े, प्रशासन में हलचल, बांटे गए, लिए जा रहे वापस…
अल्मोड़ा: कुमांऊ के जनपद अल्मोड़ा में सरकार की ओर से वितरित किये गए ऑक्सीमीटर में गलत आंकड़े निकल रहे हैं। प्रशासन को इसकी भनक लगते ही जिले में वितरित किये जा रहे मीटरों पर रोक लगा दी गई है। जबकि वितरित किये गए वापिस मांगे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऑक्सीमीटर चाइनीज हैं। मीटरों की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित सप्लायर को ब्लैक लिस्ट करने के साथ उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने बताया कि खरीदारी सीडीओ के माध्यम से हुई है, लिहाजा इसकी पूरी जिम्मेदारी सीडीओ की बनती है।
अल्मोड़ा जिले के विधायकों ने कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए और उपकरण खरीदने के लिए धनराशि अवमुक्त की है। गांवों में ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं को चार-चार ऑक्सीमीटर दिए जाने हैं। इसके तहत 22.40 लाख रुपये की विधायक निधि से जिले के लिए 4000 ऑक्सीमीटर खरीदे गए हैं। देहरादून की फर्म ने ये ऑक्सीमीटर जिले को उपलब्ध कराए हैं। एक ऑक्सीमीटर की कीमत 560 रुपये है। स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों ने आशा कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर का वितरण शुरू कर दिया था, लेकिन ये ऑक्सीमीटर गलत रीडिंग दे रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय ने ऑक्सीमीटर वापस मंगा लिए हैं।
स्वस्थ लोगों का ऑक्सीजन स्तर भी 90 से नीचे दिखाया तो मची खलबली
द्वाराहाट और चौखुटिया तहसील क्षेत्रों में वितरण के लिए विधायक निधि से 750 ऑक्सीमीटर पहुंचे थे। बुधवार को इनका वितरण होना था। चौखुटिया ब्लॉक के लिए आए 360 ऑक्सीमीटरों से जब बीडीओ हर्ष सिंह अधिकारी और अन्य स्टाफ ने अपना ऑक्सीजन स्तर जांचा तो सभी की रीडिंग 88 और उससे कम निकलीं। 90 से नीचे की रीडिंग दिखाने पर वहां हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि मशीन की खराबी के चलते ही गलत रीडिंग दिख रही है। ऐसी ही शिकायतें द्वाराहाट क्षेत्र से भी मिलीं।
गलत रीडिंग की शिकायत मिलने पर ऑक्सीमीटर के वितरण पर रोक लगा दी गई है। साथ ही बांटे जा चुके ऑक्सीमीटर वापस मंगा लिए हैं। एक-दो लॉट में आए ऑक्सीमीटरों के गलत रीडिंग देने की शिकायत मिली है। जिले को सप्लाई किए गए सभी ऑक्सीमीटरों की स्वास्थ्य विभाग से जांच कराई जाएगी। यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अभी फर्म को भुगतान नहीं किया गया है।
नवनीत पांडे, मुख्य विकास अधिकारी, अल्मोड़ा।
विधायक निधि से जिले भर में हर आशा कार्यकर्ता को क्षेत्र के लिए चार-चार ऑक्सीमीटर बांटे जाने हैं। ऑक्सीमीटर की रीडिंग गलत आने की शिकायत मिली है। सीडीओ कार्यालय से रीडिंग की गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही ऑक्सीमीटर बांटने पर रोक लगाई गई।
– डॉ. सविता ह्यांकी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अल्मोड़ा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें