अल्मोड़ा
Uttarakhand News: कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस जरूरी, बिना इजाजत पाला तो होगी सख्त कार्रवाई, पढें नियम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में अब कुत्ता पालने के लिए आपको लाइसेंस लेना जरूरी होगा। अगर आप बिना पालिका की इजाजत के कुत्ता पालते है तो आपको महंगा पड़ सकता है। क्योंकि अब बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वाले लोगों को अब पालिका ने नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है। नोटिस के बाद भी लाइसेंस नहीं बनाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अल्मोड़ा में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे आवारा कुत्तों और पालतू कुत्तों की आसानी से पहचान हो सके। इसके लिए बकायदा पालिका ने घर-घर जाकर लोगों से लाइसेंस बनाने की अपील की थी। नगर क्षेत्र में आए दिन आवारा कुत्तों की तादात बढ़ रही है। कई लोगों को कुत्ते काटकर घायल कर चुके हैं। अब पालिका ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। जिन्होंने लाइसेंस नहीं बनवाया है।
बताया जा रहा है कि पालिका ने कुछ साल पहले कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया था। अब एक बार फिर इसके लिए सख्ती करनी शुरू कर दी है। वहीं देहरादून में भी कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस जरूरी किया गया है। जिसके लिए समय समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है। ऐसा ना करने पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना है। साथ ही आपके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
