अल्मोड़ा
Uttarakhand News: अल्मोड़ा की महिका बिष्ट बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट…
देवभूमि की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। उत्तराखंड की एक बेटी ने दिवंगत पिता की इच्छा पूरी करने के लिए हाड़तोड़ मेहनत की, और बन गई भारतीय सेना में लेफ्टिनेट। जी हां मित्र बिहार कालौनी देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी स्वर्गीय स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह बिष्ट की पुत्री महिका बिष्ट भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके निवास हल्द्वानी व उनके मूल निवास अल्मोड़ा के ब्लाक लमगड़ा के सांगड गाँव व उनके परिजनों व रिस्तेदारों में खुशी का माहौल है।
महिका की हाईस्कूल तक की पढ़ाई होली सेपियंश स्कूल सितारगंज, इंटर मीडिएट डोन मोस्को स्कूल हिम्मतपुर हल्द्वानी व बी एस सी की पढ़ाई डी एस बी कैंपस नैनीताल से हुई है। इसके बाद उन्होंने आर्मी कोर के इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल से कमीशन प्राप्त किया, उनके पिता स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह बिष्ट चीनी मिल सितारगंज में कार्यरत थे, माता इंद्रा बिष्ट गृहणी है, महिका के बडे भाई, रचित बिष्ट इंटर नेशनल एयरपोर्ट दिल्ली में ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कार्यरत है। वे अपनी बेटी को लेफ्टिनेंट बनना देखना चाहते थे। आज बेटी ने अपने पिता और पूरे परिवार का सपना पूरा कर लिया है।
माहिका के पिता की इच्छा थी कि उनके बच्चे कुछ अलग करें। माहिका ने विगत 29 अक्टूबर को चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर नियुक्ति पाई है। इस कार्यक्रम में उनके परिजन भी मौजूद रहे। बेटी की सफलता पर परिजन भावुक हो उठे। माहिका का परिवार मूलरूप से सामंड लमगड़ा जिला अल्मोड़ा का रहने वाली है। माहिका का नैनिहाल हल्द्वानी के बच्ची नगर नंबर 2 में है। नातिन के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर नैनिहाल में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम आयोजित हुआ
नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा महानगर देहरादून द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
