अल्मोड़ा
Corona update uttarakhand: प्रदेश में आज मिले 5775 नए कोरोना संक्रमित, 4 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती जंग….
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नही है। प्रदेश में हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अभी बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5775 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 4483 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं प्रदेश में आज कोविड से 116 लोगों ने जान गवाईं हैं।
Corona update uttarakhand: प्रदेश में आज मिले 5775 नए कोरोना संक्रमित, 4 हजार से ज्यादा लोगों ने से जीती जंग… pic.twitter.com/AaooE5cy3S
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 14, 2021
स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज अल्मोड़ा से 267, बागेश्वर से 38, चमोली से 201, चम्पावत से 155, देहरादून से 1583, हरिद्वार से 844, नैनीताल से 531, पौड़ी से 359, पिथौरागढ़ से 225, रुद्रप्रयाग से 285, टिहरी से 349, ऊधमसिंह नगर से 692 व उत्तरकाशी से 286 नए मामले सामने आए हैं।
👉 यह भी पढ़ें- दस्तक: सावधान उत्तराखंड में ब्लैक फंगस की घुसपैठ, तीन संक्रमित मिले, सतर्क रहें…
स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 5775 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 277585 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 4483 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 188690 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 79379 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 116 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 4426 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 15591 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 67.98 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 454 हो गई है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें