अल्मोड़ा
BREAKING: अभी-अभी उत्तराखंड में यहां खाई में गिरी कार, पूर्व सभासद व शिक्षक का निधन, अन्य घायल…
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग में ज्योली में शिक्षकों की कार हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में शिक्षकों की कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पूर्व सभासद व कांग्रेस नेता व शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अन्य दो लोग घायल हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिक्षक कार से ज्योली स्थित विद्यालय जा रहे थे। इस दौरान ज्योली लिंक मार्ग से पूर्व अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में सचिन टम्टा सहित तीन लोग सवार थे। सुबह यह लोग स्कूल को जा रहे थे। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हो गए है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा भिजवाया। जहां उपचार के दौरान शिक्षक का निधन हो गया। बताया जा रहा है मृतक की पहचान कि सचिन टम्टा के रुप में हुई है। वह नगर क्षेत्र से लगे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। उनका यहां टम्टा मोहल्ला में आवास है। दुर्घटना के वक्त वाहन वही चला रहे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
