अल्मोड़ा
Big Breaking: उत्तराखंड में BJP विधायक के गनर ने लोगों से की मारपीट, दी ये धमकी…
अल्मोड़ा: उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा विधायक महेश जीना के गनर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही। सोशल मीडिया पर जीना के गनर का मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो मे विधायक जीना का गनर लोगों के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है साथ ही धमकाते हुए लोगों से कह रहा है कि ”मैं मुरादाबाद का रहने वाला हूं और पूर्व में 302 के तहत जेल भी जा चुका हूं। इसलिए मुझे हल्का मत समझना। ” यही नहीं एक अन्य वीडियो में वह लोगों के साथ मारपीट करता हुआ भी नजर आ रहा है।
बताया जा रहा कि यह वीडियो 28 अक्टूबर का है। जब सल्ट विधायक महेश जीना और बीजेपी नेता गिरीश कोटनाला के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। उस वक्त दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले के आरोप लगाए थे। अब यह वीडियो सामने आने के बाद विधायक के गनर पर भी सवाल उठने लगे हैं। आरोप लगाया है कि आज विधायक और उसके गनर की गुंडागर्दी से आम जनता में भय का माहौल है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार और पुलिस के आलाधिकारियों से मांग की है कि ऐसे गनर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं, इस मामले में अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आने के तत्काल बाद ही गनर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है और जांच सीओ रानीखेत को सौंपी गई है। दूसरी ओर सल्ट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता नारायण रावत ने मामले में सवाल उठाते हुए कहा है कि जब गनर खुद को पूर्व अपराधी बता रहा है तो उत्तराखंड पुलिस महकमे ने आखिर उसकी नियुक्ति कैसे कर दी।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को विधायक का गनर कैसे बना दिया गया, यह काफी गंभीर विषय है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड सरकार के प्रयास हुए सार्थक, निवेशकों का भरोसा बढ़ा
सीएम धामी को सुपर शाबासी, पल-पल झलका विश्वास
टीएचडीसीआईएल के ₹600 करोड़ के कॉरपोरेट बॉन्ड्स सीरीज-XIII 23 जुलाई 2025 को बीएसई और एनएसई में होगी सूचीबद्ध
खसरा और रूबेला उन्मूलन के लिए जिले में 03 तीन चरणों में चलेगा अभियान
मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
