अल्मोड़ा
उत्तराखंड में 161 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला होगी इस बार बेहद ख़ास, जानिए क्या होगा खास…
अल्मोड़ा: आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं। अब रामलीला का सिलसिला शुरू हो रहा है। अल्मोड़ा में 100 साल से ज़्यादा समय से हो रही है ऐतिहासिक रामलीला के मंच में इस बार कुछ खास होने वाला है। आपने रामलीला के मंच में अधिकतर पुरुषों को को किरदार निभाते देखा गया है लेकिन जैसे जैसे समय बदल रहा है उसी के साथ मंच में भी बदलाव देखने को मिला है। रामलीला में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब रामलीला का रावण से लेकर हर किरदार एक महिला निभाएगी।
आपको बता दें कि अल्मोड़ा में रामलीला की शुरुआत किए 161 साल हो गए हैं। यह अपने आप में उत्तराखंड की सांस्कृतिक बनाएं रखने की महानता है की युग कितना ही मॉडर्न हो जाए हर साल रामलीला का आयोजन युगों-युगों तक चलता रहेगा। वही अगर इन 161सालों की बात करब तो यहाँ लम्बे समय से रामलीला मंच पर पुरुषों की जहग यहाँ महिलाएं किरदार निभाती है। यह सिलसिला 90 के दशक से शुरू हुआ था जब बच्चियां छोटी थी और रामलीला में पात्रों की भूमिका निभाई थी। दूसरी तरफ पहली बार नगर में महिला रामलीला का आयोजन होने जा रहा है इसमें सभी किरदार महिलाएं निभाती नजर आएँगी।
बता दे की इस साल की रामलीला को इसलिए भी ख़ास माना गया है की क्यूंकि इस बार रावण, कुंभकर्ण और मेधनाद का किरदार महिलाएं निभाती नजर आएँगी। वही आगामी 16 अक्टूबर से कर्नाटकखोला में रामलीला कमेटी से इसकी शुरुआत होगी। अल्मोड़ा में नहीं बल्कि धारानौला में महिला रामलीला का आयोजित होगी। जिसकी तैयारी पूर्ण हो गई है। महिलाओं में जोश देखने को मिल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड सरकार के प्रयास हुए सार्थक, निवेशकों का भरोसा बढ़ा
सीएम धामी को सुपर शाबासी, पल-पल झलका विश्वास
टीएचडीसीआईएल के ₹600 करोड़ के कॉरपोरेट बॉन्ड्स सीरीज-XIII 23 जुलाई 2025 को बीएसई और एनएसई में होगी सूचीबद्ध
खसरा और रूबेला उन्मूलन के लिए जिले में 03 तीन चरणों में चलेगा अभियान
मोबाइल टॉवर स्थापित करने के बाद कंपनियों को देना होगा स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टीफिकेट
