दिल्ली
Big Breaking: विराट कोहली ने टीम इंडिया के इस पद से दिया इस्तीफा, ट्विटर पर लिखा भावुक पोस्ट…
दिल्ली: भारतीय क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। क्रिकेटर विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है। कोहली ने यह बड़ी घोषणा अपने ट्विटर पर अकाउंट के जरिए की है।कोहली ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले सात सालों से लगातार कड़ी मेहनत की और हर दिन टीम को सही दिशा में पहुंचाने की हर संभव प्रयास किया।
कोहली ने कहा कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया, इसमें किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही समय है। भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच हारने के एक दिन बाद कोहली ने इस फैसले की घोषणा की। टीम इंडिया 1-2 से टेस्ट सीरीज हार गई।
बता दें कि कोहली ने 2014 में टेस्ट कप्तान का पद संभाला था। उन्होंने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि इससे पहले कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने कोहली को वनडे टीम की कप्तानी पद से हटा दिया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें