दिल्ली
कर लीजिए प्लानिंगः तीन दिनों तक पर्यटक ताजमहल का दीदार ‘फ्री’ कर सकेंगे, इस वजह से नहीं लगेगा टिकट…
दिल्लीः घूमने फिरने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर आप लोग इसी महीने आगरा स्थित ताजमहल देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बना लीजिए। 3 दिनों तक ताजमहल देखने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। विश्व में सात अजूबों में शुमार मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार फ्री में कर सकेंगे। बता दें कि मुगल शहंशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स ताजमहल में शुरू होने जा रहा है। जो 27, 28 फरवरी और एक मार्च को आयोजित होगा। शाहजहां उर्स के दौरान तीन दिन ताजमहल में फ्री एंट्री होगी।
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहजहां उर्स के पहले दिन यानी 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे से पर्यटक नि:शुल्क प्रवेश कर पाएंगे। 28 फरवरी को भी दोपहर दो बजे के बाद उर्स की परंपराएं शुरू होंगी । उसके बाद शाम तक कोई भी नि:शुल्क प्रवेश कर सकता है। वहीं आखिरी दिन सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक फ्री एंट्री रहेगी। इस उर्स में शाहजहां और मुमताज की असली कब्र खोली जाती हैं।
बता दें कि ताजमहल देखने के लिए भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोग हर साल आते हैं। आज सुबह वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा भी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। ताजमहल भारतीय शहर आगरा में यमुना नदी के दक्षिण तट पर एक हाथीदांत-सफेद संगमरमर का मकबरा है। 1632 में मुगल सम्राट शाहजहां नेअपनी पसंदीदा पत्नी मुमताज महल की मकबरे के लिए शुरू किया गया था । ताजमहल को बनाने में 22 साल लग गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
