दिल्ली
मार्च में एक और चुनावः राज्यसभा की छह राज्यों में रिक्त हो रही 13 सीटों के चुनाव का शेड्यूल किया जारी…
दिल्लीः दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में चुनाव एक उत्सव की तरह है । देश में कोई न कोई चुनाव लगा रहता है। अभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुए थे कि एक और चुनाव का एलान हो गया है। हम बात कर रहे हैं राज्यसभा (उच्च सदन) की। इसी महीने राज्यसभा रिक्त होने जा रही 13 सीटों के लिए भी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। देश के 6 राज्यों में राज्य सभा के लिए चुनाव होगा।
राज्यसभा की इन सीटों के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना 14 मार्च को जारी होगी और मतदान 31 मार्च को होगा। उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, नगालैंड और त्रिपुरा से राज्यसभा के आठ सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को और पंजाब के पांच सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा होगा। इस कारण ये सीटें रिक्त हो रही हैं। जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें केरल से एके एंटनी, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, पंजाब से प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस) एवं नरेश गुजराल (अकाली दल) का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
बता दें कि यह राज्य सभा चुनाव मोदी सरकार के साथ विपक्ष के लिए भी उच्च सदन में बहुमत की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बता दें कि संविधान के मुताबिक राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है, जिसमे 238 सदस्यों के लिए चुनाव का प्रावधान है जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं, हर दो साल में से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म भी होता है, जिसके बाद उनकी सीटों के लिए चुनाव होता है, इसका मतलब है कि प्रत्येक दो साल पर राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य बदलते हैं न कि यह सदन भंग होता है, यानी राज्यसभा हमेशा बनी रहती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें