गुजरात
हादसा: बारात ले चलने की थी तैयारी, दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, मातम…
सूरत। गुजरात के सूरत से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बारात निकलने से पहले दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करते समय दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में घर वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह मामला सूरत जिले के मांडवी तहसील के अंतर्गत आने वाले अरेठ गांव का है। 33 साल के मितेश भाई चौधरी की बारात बालोड तहसील के धामोंदला गांव जाने वाली थी। बारात जाने से पहले की अधिकांश रस्में पूरी हो चुकी थी। थोड़ी ही देर में बारात निकलने वाली थी। खुशी के मौके पर परिजन और दूल्हे के दोस्त डीजे पर नाच रहे थे।
दोस्तों को नाचता देख मितेश भी खुद को रोक नहीं पाया और वह भी डीजे पर पहुंच गया। इस बीच डांस कर रहे मितेश को उसके दोस्तों ने कंधे पर बैठा लिया और नाचने लगे। तभी अचानक मितेश के छाती में दर्द शुरू हुआ।
परिजन मितेश को तुरंत ही मोटरसाइकिल पर बैठाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से मना कर दिया और बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी। फिर 108 एंबुलेंस के जरिए उसे बारडोली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना के मिलते ही चौधरी परिवार में मातम छा गया। शादी के कुछ घंटे पहले मितेश की मौत से सब कुछ बदल गया। जहां ढोल नगाड़े बज रहे थे वहां मातम छा गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें