गुजरात
Gujarat Election: पहले चरण की 89 सीटों के लिए वोटिंग पूरी,शहरों से ज्यादा गांवों में पड़े वोट…
Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। ये गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान था।पहले चरण में कुछ सीटों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है तो कुछ सीटों पर सुस्त मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 58 फीसदी के करीब रहा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक 58% से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे ज्यादा निजार विधानसभा सीट पर 77.87% और सबसे कम गांधीधाम में 39.89% लोगों ने वोट डाला। पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की सीटों पर वोट पड़े हैं। इन सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पिछली बार की तरफ इस बार भी वोटिंग में शहरों से ज्यादा गांवों में वोट पड़े।
बताया जा रहा है कि अब दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा। जबकि मतगणना की प्रक्रिया आठ दिसंबर को होगी। वहीं नवसारी से भाजपा प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल ने आरोप लगाया है कि आज तड़के सुबह झरी गांव में उन पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में 4-5 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। नवसारी के एससी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
दूसरी ओर भावनगर ग्राम्य से कांग्रेस के उम्मीदवार रेवत सिंह गोहिल ने अस्पताल से जाकर वोट डाला। दो दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी को हार्ट अटैक आने पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 2017 में बीजेपी के परसोत्तम सोलंकी चुनाव जीते थे। पार्टी ने इस बार भी सोलंकी पर भरोसा जताया है। तो आप ने इस सीट से खुमान सिंह गोहिल को मैदान में उतारा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें