दिल्ली
Big News: CDS बिपिन रावत हेलीकॉप्टर हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत, ऐसे होगी शवों की पहचान…
दिल्लीःतमिलनाडु में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत समेत सेना के सीनियर अफसर सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रात और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे। इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। दरअसल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को तमिलनाडु में सेना से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होना था।
इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में इस मामले पर बयान देंगे। बताया जा रहा है कि एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी सुलुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने वाले हैं। वहीं इस हादसे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेलीकॉप्टर में सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सभी लोग सुरक्षित होंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि उम्मीद करता हूं कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर पर सवार अन्य लोग सुरक्षित होंगे। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक समीक्षा बैठक को बीच में ही समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि यह हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने बैठक स्थल से जाते हुए कहा कि हमें एक दुखद खबर मिली है। मैं पूरी तरह से स्तब्ध हूं। अपना दुख प्रकट करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं इस बैठक को समाप्त कर रही हूं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें