पिथौरागढ़
खुशखबरी: पिथौरागढ़ कि अर्चना और विनीता ने उत्तीर्ण की UKPSC परीक्षा, परिवार में खुशी का माहौल…
सफलता हमेशा उन लोगों को मिली है जिन्होंने संघर्ष किया। कितनी भी कठिनाइयां आ जाए अपनी मेहनत, लगन और निरन्तर प्रयास से आप अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच सकते हैं। संघर्ष कि एक ऐसी ही कहानी सामने आई है पिथौरागढ़ जिले से। पिथौरागढ़ जिले के पाभै गांव में रहने वाली दो बहनों ने UKPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में सिर्फ दो बहनों का संघर्ष नहीं बल्कि पूरे परिवार का संघर्ष व मेंहनत शामिल हैं।
अर्चना पांडेय और विनीता पांडेय ने सरस्वती बालिका इंटर कालेज से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद अर्चना ने MSc और फिर BEd किया। विनीता ने BSc के बाद अंग्रेजी से MA किया। अर्चना और विनीता के पिता द्वारिका प्रसाद पांडेय 30 वर्ष से सरस्वती शिशु मंदिर नया बाजार में आचार्य के तौर पर कार्यरत हैं। और माता भागीरथी कताई-बुनाई करने के साथ-साथ अख़बार के लिफाफे भी बनाती है और शुभ कार्यों में मंगल गीत भी गाती हैं।
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी माता पिता ने कभी अपने बच्चों कि पढ़ाई से समझौता नहीं किया। पिता द्वारिका प्रसाद पांडेय को मिलने वाले वेतन से परिवार कि जरुरते और बच्चों कि पढ़ाई पूरी करने में कठिनाइयां आ रही थी। और ऐसे में उनकी अर्धांगिनी ने उनका पूरा-पूरा साथ दिया। और उन्होंने पूराने अखबारों से लिफाफा बनाना, कताई बुनाई करना और शादी में मांगल गीत गाना शुरू कर दिया। इन कार्यों से एकत्रित धन से वह परिवार कि जरूरते पूरी करने में अपने पति का साथ देती थी।
बता दें कि पांडेय परिवार 20 सालों से पिथौरागढ़ जिले के भदेलबाड़ा में किराए के घर में रह रहे थे। दोनों पति-पत्नी कि कड़ी मेहनत और बच्चों कि लग्न से उन्हें उनके संघर्षो का फल प्राप्त हुआ। दोनों बेटियों का चयन राज्य कर विभाग में जूनियर सहायक पद पर हुआ। इससे पहले भी दोनों बहनों का चयन वन आरक्षी परीक्षा में भी हो चुका है। और बता दें कि उनका एक बेटा भी है जो अभी बैंक की तैयारी कर रहा है।
बेटियों की कामयाबी ने माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। बधाई देने वालों कि भीड़ लगी हुई है। द्वारिका प्रसाद पांडेय कहते हैं उनकी बेटियों ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के अपने मेहनत से पाईं है। और इसका श्रेय अपनी पत्नी को देते हुए कहते हैं कि उनके संघर्षो के बिना यह संभव नहीं था। आज भी वह जब अपने संघर्षौ को याद करते हैं तो दोनों की पलकें भीग जाती है। उनके बच्चों ने उनके संघर्षो का मान रखा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केदारनाथ पहुंचे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया, किये भगवान केदारनाथ के दर्शन
सनी देओल से मिले उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी, बॉर्डर 2 के सेट पर हुई सकारात्मक चर्चा
डीएम की सक्रिय सड़क सुरक्षा समिति का फैसला, किसी भी कीमत पर जन सुरक्षा से खिलवाड मंजूर नही
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित
मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
