नैनीताल
Uttarakhand News: छुट्टी पर घर आए सेना के जवान का निधन, पीछे छोड़ गए दो मासूम बच्चें, परिवार में मचा कोहराम…
जहां एक और त्योहारों की धूम है वहीं हल्द्वानी से दुःखद खबर है। यहां सेना में तैनात जवान का इलाज के दौरान निधन को गया। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के हिम्मतपुर तल्ला हरीपुर नायक निवासी 13 महर रेजीमेंट में तैनात दीपक मेलकानी का निधन हो गया। उनके दो मासूम बच्चे है उन्हें आज यानि 15 नवंबर को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हिम्मतपुर तल्ला हरिपुर नायक निवासी 13 महर रेजीमेंट में तैनात जवान दीप चंद्र मेलकानी सिक्किम में तैनात थे। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वर्तमान में 6 सप्ताह के लिए सिक लीव मे थे जिसके चलते वह छुट्टी पर अपने घर हल्द्वानी आए थे और 15 नवंबर को जॉइनिंग करनी थी, लेकिन बीते दिन इलाज के दौरान जवान उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी सुशीला मेलकानी व 12 वर्षीय बेटे नमन व 7 वर्षीय बेटी काव्या को छोड़ गए हैं।
बताया जा रहा हैकि मूलरूप से ग्राम शैलाने पहाड़ पानी स्वर्गीय मथुरा दत्त पत्नी कलावती देवी के छोटे बेटे दीप चंद्र मेलकानी साल 2003 मे सेना मे भर्ती हुए थे। वर्ष 2014 मे उनकी शादी सुशीला देवी से संपन्न हुई. साल 2016 मे हल्द्वानी मे आवास बनाया, जहां वो परिवार के साथ रहते थे। दीप चंद्र मेलकानी का 11 साल का बेटा नमन और 7 साल की बेटी काव्या है। उनका अंतिम संस्कार सेना के अधिकारियों के मौजूदगी में सैन्य सम्मान के साथ रानीबाग के चित्रशिला शीला घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जन सैलाब उमड़ पड़ा। हर आंख नम हो गई। वहीं जवान के निधन के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
