टिहरी गढ़वाल
खुलासा: घनसाली ग्रामीण निर्माण विभाग के एक्शन का झोल, क्या निविदा में हो गया मोल, पढ़िए…
धामी सरकार जहां एक ओर जीरो टोलरेंस के दावें कर रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर सख्त रुख अपना रही है। वहीं टिहरी घनसाली में अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। विभाग ने सिविल कार्यों के लिए निविदा निकाली लेकिन इस निविदा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानि 21 अगस्त है, जबकि इसकी विज्ञप्ति अखबार में आज छपी है। जबकि निविदा के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है। ऐसे में सवाल ये है कि दूर क्षेत्र से आवेदन करने वाले ठेकेदार इस निविदा में कैसे भाग ले पाएंगे।
बता दें कि ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा राज्यपाल की स्वीकृति से कई कार्यों की मोहर बंद निविदायें विभाग ने निकाली है। इस निविदा के लिए विभाग में (सिविल) कार्य हेतु पंजीकृत ठेकेदार से दिनांक 22.08.2023 को दोपहर 2:00 बजे तक उपखंड कार्यालय घनसाली में आमंत्रित की गई है। जो कि उसी दिन सांय 3ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी द्वारा उपठेकेदारों उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेगी। निविदा दिनांक 21.08.2023 को सायं 4:00 बजे तक निर्धारित मूल्य जमा कर उपखंड कार्यालय घनसाली से प्राप्त की जा सकती है।
ये निविदा विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत रा०प्र०वि० कोठार में दैविय आपदा से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार के पुर्ननिर्माण कार्य, विकासखंड भिलंगना के अंतर्गत ग्राम थार्ती के बैण्ड नामे पर क्षतिग्रस्त पुलिया का पुर्ननिर्माण करने और विकासखंड भिलंगना के अंतर्गत बांजी गाड के सजवाडी में क्षतिग्रस्त पैदल पुलिया का पुर्ननिर्माण कार्य करने के लिए निकाली गई है। अखबार में ये निविदा आज प्रकाशित की गई है। जिसपर कई सवाल खड़े हो रहे है। क्योंकि निविदा के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है पर इस निविदा में तो एक ही दिन का समय है ऐसे में अब कोई कैसे आवेदन कर सकेगा।
इनकी सुनिए: चीफ पंत
मामला संज्ञान मे आया है अगर इस प्रकार से लापरवाही बरती गई है तो सम्बंधित अधिकारी पर जांच कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें