पिथौरागढ़
BREAKING: उत्तराखंड में फिर भूकंप से डोली धरती, जानें केंद्र और तीव्रता…
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह भूकंप आया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जिले में लगातार हल्के भूकंप के झटके आ रहे है। जो कहीं परेशानी तो कहीं राहत भी माना जा रहा है। वैज्ञानिक हल्के झटके को या तो बड़े खतरे की चेतावनी समझते हैं या तो हल्के हल्के झटके से ऊर्जा निकलने से बड़े खतरे के टलने की राहत।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ में आज सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया है। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर था। जुलाई में भी यहां भूकंप के झटके आए थे। इससे पहले पिछले महीने 23 जुलाई को भी पिथौरागढ़ में भूकंप आया था। तब भूकंप की तीव्रता 3.2 थी।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील जोन पांच में आता है। इस अति दुर्गम पहाड़ी जिले में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं के कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है। इन इलाकों में धरती के दस से लेकर 25 किलोमीटर गहराई के बीच भूकंप आते रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एक देश एक चुनाव से और अधिक सशक्त होगा लोकतंत्र -मुख्यमंत्री
मुख्य सचिव ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता हुई जिला परामर्शदात्री एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक
केदारनाथ यात्रा ने सफलता के नए आयाम रचे, तीसरे सप्ताह में यात्रियों की संख्या 4 लाख पार
सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के लिए सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत
