उत्तरकाशी
उत्तरकाशी : कन्या भ्रूण हत्या पर प्रभावी रोक लगाए जाने के लिए हो कड़ी निगरानी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गर्भ में लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या पर प्रभावी रोक लगाए जाने के लिए पीसी-पीएनडीटी अधिनियम के प्राविधानों को सख्ती से लागू किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि इस बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में एक माह का विशेष अभियान संचालित कर दो सौ भी अधिक स्थानों पर स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी-पीएनडीटी) अधिनियम के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की जिला सभागार में आयोजित बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के साथ ही जिले के बाहर कराए जाने वाले प्रसव पूर्व नैदानिक परीक्षणों पर भी कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु संबधित जिलों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि तुलनात्मक रूप से बालिकाओं का जन्म की कम दर वाले क्षेत्रों की पहचान कर ऐसे इलाकों पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर वहां पर लैंगिक असंतुलन को दूर करने के कारगर प्रयास किए जांय। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को अन्य विभागों तथा जन-प्रतिनिधियों एवं आम जनता के सहयोग से निरंतर प्रयास करने होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान गांवों के भ्रमण के मौके पर भी अधिकारी पीसी-पीएनडीटी एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
बैठक में तय किया गया कि पीसी-पीएनडीटी एक्ट के प्राविधानों की जानकारी के प्रचार-प्रसार और प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के प्रयासों में आम लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में शीघ्र ही एक माह का विशेष अभियान संचालित किया जाएगा।
इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग का प्रत्येक चिकित्सालय कम से कम दो गांवों या कस्बों में स्वास्थ्य चौपाल का आयोजन करेगा। जिला अस्पाताल के स्तर से भी ऐसे लगभग 10 आयोजन किए जाएंगे। स्वास्थ्य चौपाल में लोेगों को पीसी-पीएनडीटी एक्ट की जानकारी देने के साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां एवं सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें